Advertisement

औरंगाबाद सभा के बाद मनसे पार्टी के मुस्लिम पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा

मुस्लिम समुदाय के नेता राज ठाकरे से मस्जिदो पर लाउडस्पीकर हटाने के चेतावनी से नाराज है

औरंगाबाद सभा के बाद मनसे पार्टी के मुस्लिम पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा
SHARES

मस्जिदो पर लगे भौंगो को निकालने की राज ठाकरे(raj thackeray)  की चेतावनी के बाद मनसे पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ताओ (muslim party worker) में काफी नाराजगी देखी जा रही है।  जहां कुछ दिनों पहले ही मनसे के  कुछ मुस्लिम पदाधिकारियों ने  पार्टी से इस्तीफा दिया था तो वही अब राज ठाकरे की औरंगाबाद रैली के बाद  अब पार्टी के और भी मुस्लिम कार्यकर्ताओ ने इस्तीफा दे दिया है। पुणे के तालुका अध्यक्ष जमीर सय्यद ने सोमवार को अपना इस्तीफा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर पाटस्कर को सौंपा है  यह पिछले तीन साल से मनसे के शहर अध्यक्ष हैं।

16 सालों से कर रहे थे पार्टी का काम

जमीर सय्यद पिछलें 16 सालों से पार्टी का काम कर रहे थे।  जमीर सैय्यद मनसे के कई आंदोलन में शामिल हुए थे। राज ठाकरे की मस्जिदों से लाउडस्पीकर  हटाने की धमकी से नाराज होकर कई मुस्लिम पदाधिकारी राज ठाकरे की भूमिका पर नाराज हैं।पुणे शहर के अध्यक्ष वसंत मोरे ने भी राज ठाकरे की मुस्लिम विरोधी भूमिका पर नाराजगी जताई थी। औरंगाबाद की रैली में भी राज ठाकरे ने मस्जिदो पर लगे भौंगो को हटाने की चेतावनी दी है जिसके बाद दौंड के शहर अध्यक्ष जमीर सैय्यद ने अपना इस्तीफा दिया है।  

मनसे ने 3 मई को होने वाली महाआरती (mns maha aarati)  रद्द कर दी है।  3 मई को  राज्य भर में मनसे को महाआरती करनी थी। लेकिन मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने ट्विटर पर पदाधिकारियों से कहा है कि महाआरती रद्द की जा रही है।

राज ठाकरे ने एक ट्वीट में कहा, "कल ईद है। मैंने इस बारे में कल संभाजीनगर की बैठक में बात की है। मुस्लिम समुदाय के इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए  भोंगा का विषय धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक है और मैं कल अपने ट्विटर के जरिए आपको बताऊंगा कि इस पर आगे क्या करना है।"

यह भी पढ़े5 और 6 मई को इस इलाको में पानी की सप्लाई होगी बाधित

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें