Advertisement

NCP ने एकनाथ खड़से और रामराजे नाइक निंबालकर को बनाया विधान परिषद को उम्मीदवार

एकनाथ खड़से ने साल 2016 में बीजेपी से इस्तिफा दे दिया था

NCP ने एकनाथ खड़से और रामराजे नाइक निंबालकर  को बनाया विधान परिषद को उम्मीदवार
SHARES

कांग्रेस, शिवसेना और बीजेपी के बाद एनसीपी (NCP) ने भी अपने विधान परिषद उम्मीदवर का एलान कर दिया है।कई महीनों से राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधान परिषद के सदस्यों की सूची प्रलंबित होने के कारण एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) की विधायकी की प्रतिक्षा अब खत्म होती दिख रही है। 

एनसीपी ने एकनाथ खड़से (Eknath khadase) को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए रामराजे नाइक निंबालकर (Ramraje Naik Nimbalkar)  को भी पार्टी ने फिर से विधान परिषद का उम्मीदवार घोषित किया है।  रामराजे नाइक निंबालकर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते है।  वह महाराष्ट्र विधान परिषद के वर्तमान अध्यक्ष हैं।

रामराजे नाइक निंबालकर का परिषद में कार्यकाल 7 जुलाई 2016 को समाप्त होने वाला था, लेकिन 3 जून को उन्हें फिर से निर्विरोध चुना गया। जिसके बाद पार्टी ने इस बार भी उन्हे मौका दिया है।  एकनाथ खड़से को विधान परिषद की उम्मीदवारी देने के बाद अब उन्हे अगले मंत्रिमंडल में भी मौका मिलने की संभावना है। 

यह भी पढ़ेकांग्रेस ने जारी की महाराष्ट्र विधान परिषद उम्मीदवारो की लिस्ट

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें