Advertisement

सोशल मीडिया में शिवसेना के नये लोगो में भगवा रंग गायब

शिवसेना ने सोशल मीडिया पर अपना नया लोगो अपलोड किया है , इस लोगो में से शिवसेना ने भगवा रंग को गायब कर दिया है और इसके साथ ही लोगो के बैकग्राउंड में ब्लैक और वाइट रखा है।

सोशल मीडिया में शिवसेना के नये लोगो में भगवा रंग गायब
SHARES

भरवा रंग शुरुआत से ही शिवसेना की पहचान रही है, लेकिन अब शिवसेना सोशल मीडिया पर भगवा रंग से दूरी बनाती दिख रही है।  शिवसेना ने सोशल मीडिया पर अपना नया लोगो अपलोड किया है , इस लोगो में से शिवसेना ने भगवा रंग को गायब कर दिया है और इसके साथ ही लोगो के बैकग्राउंड में ब्लैक और वाइट रखा है। बुधवार को इस नये लोगो को शिवसेना के फेसबुक पर अपलोड किया गया।  

शिवसैनिको में नाराजगी

चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर पार्टी ने  लोगो का रंग  बदल गया है। लोगो मे से  भगवा रंग के  गायब हो जाने पर शिवसैनिकों ने नाराजगी जाहीर की है।  शिवसेना के केसरिया रंग के धनुष बाण ने ही शिवसेना को एक अलग पहचान दी है। पहले शिवसेना का धनूष बाण का रंग भगवा था , जबकी शिवसेना के नये लोगो में इस काले और सफेद के रुप में दिखाया गया है। 

शिवसेना के लोगों से भगवा रंग अचानक गायब होने के कारण शिवसैनिको में थोड़ी सी नाराजगी है।   इससे पहले, जम्मू कश्मीर में प्रचार के दौरान, एक उम्मीदवार द्वारा किए गए विज्ञापन में भाजपा का कमल का रंग भी  हरा दिखाया गया था। 

यह भी पढ़े- सर्जिकल स्ट्राइक पर बीजेपी की प्रचार सामग्री मिलने पर कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें