Advertisement

मंत्रीजी का अजीब दावा, 100 साल तक नहीं भरेगी मिठी नदी


मंत्रीजी का अजीब दावा, 100 साल तक नहीं भरेगी मिठी नदी
SHARES

महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने एक अजीब बयान देते हुए कहा की आनेवाले 100 सालों तक मिठी नदी नहीं भरेगी। मिठी नदीं के दुरुस्तीकरण के सारे कार्य पूर्ण होने जाने के कारण मिठी नदी बारिश के कारण आनेवाले 100 सालों तक नहीं भरेगी। जिसकी जानकारी खुद पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने दी।


मंत्रालय में मंगलवार को मिठी नदी के कार्यों को लेकर रामदास कदम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में मुंबई उपनगर जिला के जिलाधिकारी दिपेंद्र सिंह कुशवाह, मुंबई उपनगर जिला के उप-जिलाधिकारी सतीश बागल, एमएमआरडीए के प्रकल्प संचालक एस. सी. देशपांडे, महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण मंडल के डॉ. सोनटक्के, मधुकर लाड सहीत कई अधिकारी उपस्थित थे।

नदी स्वच्छता के सारे कार्य पूरे-
बारिश के पहले मिठी नदी की दुरुस्तीकरण से जुड़े सारे कार्य पूरे कर लिए गए है। साथ ही इस नदीं पर और किस तरह से अच्छा कार्य किया जा सकता है इसलिए इस बैठक को बूलाया गया है।

मिठी नदी इलाके के आस पास 12 हजार झोपड़ियों में से 10 हजार झोपड़ियों को हटाया गया है। साथ ही बाकी बचे झोपड़ो को भी हटाने का कार्य शुरु है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें